-इमरजेंसी ओपीडी में साफ-सफाई बढ़ाने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिला चिकित्सालय का सोमवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण डॉ. एपी भार्गव ने निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी ओपीडी, ब्लड बैंक व वार्डों का निरीक्षण किया। दोपहर बाद पहुंचे एडी हेल्थ डॉ. एपी भार्गव ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया।
इसके बाद इमरजेंसी ओपीडी में पहुंच साफ-सफाई बढ़ाने का निर्देश दिया। चिकित्सकों से हृदय रोगियों के इलाज की जानकारी ली। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि गंभीर मरीजों को हायर सेंटर दर्शन नगर रेफर कर दिया जाता है। इसके बाद ईसीजी मशीन व मॉनिटर को देखा। ब्लड बैंक पहुंचकर डॉक्टरों से बातचीत की। इसके बाद वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की।
पूछा कि यहां दवाओं का पैसा तो नहीं लिया जाता? सभी से संतुष्ट दिखने के बाद वह सीएमएस कार्यालय चले गए। सीएमएस डॉ.एके सिन्हा ने बताया कि उनका निरीक्षण सामान्य रहा। जो दिशा- निर्देश मिले हैं। उनका पालन कराया जा रहा है।