समाजवादी छात्र सभा बीकापुर की कार्यकारिणी का विस्तार
सोहावल। समाजवादी छात्र सभा बीकापुर की कार्यकारिणी का विस्तार व बैठक समाजवादी छात्र सभा के विधान सभा अध्यक्ष विकास वर्मा के आयोजन एवं नेतृत्व में अभरन धाम मंदिर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन यादव व संचालन संतोष यादव ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप वा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अभी से जी जान से लग जाएं।2022 में सपा सरकार बन रही है।
सरकार बनते ही सभी का काम और सम्मान होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा संगठन को सक्रिय रखने व संगठन का विस्तार करने के लिए विकास वर्मा की सराहना की,संगठन के विस्तार के क्रम में सोहावल ब्लॉक का अध्यक्ष सनी सिंह को उपाध्यक्ष सूर्यकांत पांडे विवेक यादव सुनील पाठक महासचिव विनोद कुमार रावत; सचिव -शिव वरदान पांडे रितेश यादव मुकेश कुमार रवि शर्मा को बनाया गया मसोधा ब्लॉक का अध्यक्ष पिंटू वर्मा उपाध्यक्ष संतोष यादव आशीष यादव दिलशाद अहमद महासचिव प्रेम कुमार यादव सचिव विकास यादव बृजेश कुमार विकास रावत आकाश कुमार धर्मेंद्र यादव विकास यादव कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार को मनोनीत किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शत्रुघन यादव बाबा रामदीन दीपक सिंह एडवोकेट रंजीत रावत राजाराम यादव बाबुल सिंह लकी यादव विजय कुमार अंकित कुमार कोरी रवि वर्मा आर एस यादव बाबा जसवंत दास विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।