मेडिकल कालेज में क्लास की शुरुवात होगा एक ऐतिहासिक क्षण : लल्लू सिंह
सांसद ने प्राचार्य के साथ मेडिकल कालेज का निरीक्षण व तैयारियों की समीक्षा
अयोध्या। जिले को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे मिली बड़ी सौगात जुलाई 2019 तक अस्तित्व में आ जायेगी। जून तक मेडिकल कालेज में सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर जुलाई में क्लास चलाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। गंजा गांव में बने परिसर में क्लास तथा हास्टल रहेंगे तथा मण्डलीय चिकित्सालय दर्शननगर में इलाज होगा। जिसके लिए इसको 300 बेड से अपग्रेड करके 500 बेड का किया जा रहा है। यह कार्य भी जून तक कम्पलीट हो जायेगा। सांसद लल्लू सिंह ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा विजय कुमार के साथ तैयारियों का निरीक्षण व समीक्षा किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास सरकार बनने के उपरान्त लगातार जारी थी। मेडिकल कालेज का अस्तित्व में आना जिले के लिए एतिहासिक क्षण होगा। योजनाओं श्रंखला के माध्यम से सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये है। गरीबों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है। जन औषधि केन्द्रों में सस्तें में जेनरिक दवाएं मिल रही है। यहां मेडिकल कालेज का निर्माण होने से शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति होगी। मेडिकल कालेज में प्रोफेसरों की नियुक्ति भी हो गयी है। जो शीघ्र कार्यभार ग्रहण करेंगे। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक डीपी सिंह मौजूद रहे।