ठण्ड में गरीबों के लिए ऊनी वस्त्रों का वितरण
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान एवं आवासीय परिसर के अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्टूडेंट एक्टिविटी के तहत सार्थक प्रयास के अर्न्तगत इस ठण्ड के मौसम में सामजिक, आर्थिक रूप से असहाय गरीबो के लिए ऊनी वस्त्रों का वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित व उनकी पत्नी श्रीमती आरती दीक्षित ने किया। सार्थक प्रयास को गति प्रदान करने के लिए कुलपति ने कंबल, स्वेटर सहित अन्य वस्त्र टीम को उपलब्ध कराया। इस अवसर पर श्रीमती आरती दीक्षित ने कहा कि नर सेवा ही नारायण की सेवा है और इससे सराहनीय व उत्कृष्ट सामजिक कार्य दूसरा नहीं है। उनके द्वारा रामचरित मानस की चौपाई परहित सरिस धरम नहीं भाई। को प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में चरितार्थ करने की आवश्यकता है। कुलपति प्रो0 दीक्षित ने बताया कि विगत कई वर्षों से स्टूडेंट एक्टिविटी के तहत सार्थक प्रयास के बैनर तले यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इससे सामजिक रूप से लोगों में एक दूसरे से जुड़ने में एवं मदद करने की प्रेरणा मिलती है। आज के वैश्विक युग में कई ऐसे लोग है जिनके पास जीवन यापन के लिए एवं ठण्ड के मौसम के अनुरूप कपडें नहीं होते है। सार्थक प्रयास ऐसे मुहिम की पूर्ति करता है।
कुलपति द्वारा इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मुख्य संचालक इ0 रमेश मिश्र, डॉ0 संजीत पांडेय, इ0 आशुतोष मिश्र एवं शामिल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामना दिया। इस मुहिम में संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र, इ0 पारितोष, इ0 आस्था सिंह कुशवाहा, इ0 परिमल, डॉ बृजेश भारद्वाज, उदय अग्रहरि, आशीष मिश्र, सत्यनारायण, सहित साथर्क प्रयास की पूरी टीम शामिल रही।