अयोध्या। प्रभु श्री राम की नगरी में दुर्गा पूजा और दशहरा का उत्सव आप सभी उल्लास पूर्वक मनाएं नगर निगम प्रशासन आपको पर्व के पूर्व ही समस्त तैयारियां उपलब्ध कराएगी, उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने आज नगर निगम प्रशासन एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हम सबके लिए यह गौरव का विषय है कि हमें प्रभु श्री राम की रामलीला और मां दुर्गा की पूजा के उत्सव में सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है,
वही बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को उत्सव के दौरान विगत वर्षों में किए गए सहयोग के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह उत्सव जनपद का एक गौरवशाली परंपरा है, इस के निर्वहन में नगर निगम प्रशासन का सहयोग परंपरागत रूप से बना रहता है, आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष के भी दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव की तैयारी और उससे संबंधित कार्य भी नगर निगम प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी गण पूरी निष्ठा व मनोयोग से करेंगे । बैठक में केंद्रीय समिति के जोनल प्रभारी एवं नगर निगम समन्वयक राजेश गौड़ पार्षद, जोनल प्रमुख पवन निषाद, जोनल प्रमुख अखिलेश पाठक एवं अमित कनौजिया ने अपने-अपने जोन की प्रमुख समस्याओं को महापौर के समक्ष रखा ।
बैठक का संचालन केशव बिगुलर ने किया. बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस विभाग समन्वयक जे.एन. चतुर्वेदी, सहसंयोजक गगन जयसवाल, प्रवक्ता डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह , विद्युत विभाग प्रमुख सुप्रीत कपूर, बजरंगी साहू, जनार्दन पांडे बबलू पंडित , सुनील मौर्य एवं ओम प्रकाश जायसवाल उपस्थित रहे । बैठक में नगर निगम अयोध्या के नगर निगम अयोध्या के अधिकारीगण में सहायक नगर आयुक्त शशिभूषण, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी , अधिशासी अभियंता मोद नारायण झा, सहायक अभियंता राम कुमार तिवारी , स्वास्थ्य विभाग के क्षितिज मिश्र , जलकल के अनूप सिंह अभियंता गण राजेश पटेल व राजपति यादव, प्रकाश के सोमनाथ ,पी.आर.ओ.इन्द्रसेन , सुपरवाइजर शिवराज एवं तमाम कर्मचारी गण भारी संख्या में उपस्थित रहे,
ज्ञातव्य हो कि पूरे जनपद में तथा नगर के लगभग 21 प्रमुख स्थानों पर 7 अक्टूबर से मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना हो जाएगी और साथ ही साथ रामलीलाओं का भी शुभारंभ कुछ स्थानों पर हो चुका है और कुछ स्थानों पर नवरात्रि के परीवा वाले दिन हो जाएगा , ऐसे में नगर की साफ-सफाई व निर्माण व्यवस्था तथा चूना छिड़काव, दरेसी कार्य आदि नगर निगम के जो भी कार्य हैं वह मुख्य रूप से उत्सव शुरू होने के पूर्व संपन्न कराना नगर निगम अयोध्या का प्रमुख दायित्व होगा ।