अयोध्या। हिन्दुस्तान की सरजमीं पर फैजाबाद में मौलाना नदीम रजा जैदी के संयोजन में मरहूम उलेमायेइकराम की मजलिस को खिताब करने पहली बार तशरीफ लाये इराक के मरजा आयतुल्लाह मौलाना हसन रजा गदीरी साहब का खैरमकदम अंजुमने गुन्चये मजलूमिया शाल ओढ़ाकर व मोमन्टो देकर किया। इस अवसर पर अंजुमन के अध्यक्ष शादाब हुसैन राजन, उपाध्यक्ष सै0 हामिद जाफर मीसम, सेक्रेटरी आसिफ रजा, मोहम्मद हसनैन, कामिल हसनैन आदि लोगों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर शहर के सभी उलेमा इमामेजुमा मौलाना जाफर, मौलाना मोहम्मद मोहसिन, मौलाना सहर, मौलाना आजिम, मौलाना हुज्जत, मौलाना महफूज मौजूद थे। मौलाना हसन रजा गदीरी इण्टरनेशनल जबानो के माहिर और तफसीरे कुरान के रिसर्च स्कालर हैं। इन्होंने कुरान के हवालों से खिताबत को जीनत दी।
इराक के मौलाना हसन रजा गदीरी का किया खैरमकदम
7
previous post