रूदौली । कोतवाली रुदौली के ग्राम अजरका में सुबह एक अधेड़ की लाश पाई गई। पुलिस ने लाश का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार विनोद कुमार पुत्र जानकी प्रसाद उम्र लगभग 55 वर्ष गुरुवार की रात घर से खेत गन्ना लदवाने निकले थे रात में घर वापस नही आये।सुबह ग्रामीणों ने विनोद कुमार की लाश खेत के पास गड्ढे में देखी और कोतवाली पुलिस को सूचना दी कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक के भतीजे की तहरीर मिली है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli संदिग्ध परिस्थिति में मिली अधेड़ की लाश
Check Also
लापता मासूम बालिका का चौथे दिन मिला शव
-घर के पास ही बंद आरसीसी नाली के अंदर मिला शव रूदौली। मवई थाना क्षेत्र …