भाजपा राज्य सभा सदस्य ने किया रामलला का दर्शन
फैजाबाद। भाजपा कोटे से राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद जीवीएल नरसिम्हा राव ने अयोध्या आकर रामलला का दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। उन्होंने अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मन्दिर निर्माण की कामना किया। तदोपरान्त सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब हुए।
उन्होंने कहा कि उन्हें राज्यभा सदस्य बनाया गया है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं। मैं देश के दक्षिण भाग का निवासी जरूर हूं परन्तु मेरी कर्मभूमि अयोध्या, मथुरा काशी है। इन धर्मनगरियों में पर्यटकीय बढ़ावा मिले इसकी मेरी कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि यहां के बाद वह वाराणसी जायेंगे और काशी विश्वनाथ मन्दिर का दर्शन करेंगे। सांसद के रूप में उन्हें जो दायित्व सौंपा जायेगा उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राम भक्तों के पक्ष में होगा और अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिह आदि मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.