अयोध्या। समाजोत्थान शिक्षा समिति व सहयोगी स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विकास भवन से दिव्यांगजन सेवा व जागरूकता रथ निकाला गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है।
जागरूकता रथ को दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर विकास भवन से रवाना किया। रथ विकास भवन से निकलकर बीकापुर तहसील परिसर पहुंचा जहां सभा आयोजित कर लोगों को हर हाल में मतदान करने का आहवान किया गया। संस्था के प्रबंधक बिस्मिल्लाह खान ने कहा कि दिव्यांगजन मतदान सुबह मतदेय स्थल पर पहुंचकर करें जिससे चिलचिलाती धूप से वह बंच सकें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को निर्भय होकर मतदान स्वविवेक से करना होगा। इस मौके पर हेमंत पाठक, पहल फाउंडेशन के प्रबंधक महमूद आलम, रघुनाथ दास, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, हरीदीन, शक्ति प्रताप यादव, डाॅ. बलराम तिवारी, बब्लू पाण्डेय, राजेश कुमार श्रीवास्तव, रविशंकर, असलम, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता के लिए निकला दिव्यांगजन सेवा रथ
9
previous post