अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में फोरलेन/ चौड़ीकरण के विरोध में अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट के तत्वाधान में बरगदियाबाग रायगंज में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन व्यापारियों द्वारा किया गया।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के पूर्व वैदिक मंत्रों द्वारा हनुमान जी का पूजन आचार्य पंडित शिव कुमार मिश्रा द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया सामूहिक पाठ के उपरांत फोरलेन/ चौड़ीकरण के विरोध में अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए व्यापारियों ने हनुमान जी से सामूहिक रूप से प्रार्थना किया पाठ के उपरांत आए हुए व्यापारियों में प्रसाद का वितरण भी किया गया इस दौरान फोरलेन/चौड़ीकरण के विरोध में व्यापारियों ने नारा भी लगाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नंद कुमार गुप्ता,विजय साहू, श्री निवास पोद्दार, शैलेंद्र मोदनवाल, विपिन राय, राम प्रसाद मौर्या,पंकज सरार्फ, रामनाथ गुप्ता,शक्ति जयसवाल, सुरेश कैटर्स,प्रदीप कुमार गुप्ता महेश गुप्ता ,राजेश श्रीवास्तव महेश श्रीवास्तव,राकेश कसेरा,वैभव तिवारी बाबा चेतन गुप्ता आदि सम्मिलित हुए।