– विजेताओं को किया जायेगा पुरस्कृत
अयोध्या। अपर मुख्य सचिव , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , उ0प्र0 द्वारा 16 से 3 मार्च के बीच ऐसे हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर जिन्होने कोविड वैक्सीन की दोनो खुराके सफलता पूर्वक लगवा ली गयी है उन्हे शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में लकी ड्रा द्वारा पुरस्कृत किया जाना प्रस्तावित है । इसी क्रम में संरक्षित काउन्टर फाइल के आधार पर जनपद के हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर लाभार्थियों की कुल संख्या के आधार पर लाभार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये जाने के निर्देश के क्रम में बुधवार को इन्टीग्रेटड कोविड कमाण्ड सेन्टर विकास भवन अयोध्या में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के समक्ष लाभर्थियों के काउण्टर फाइल में से 5 वर्ष के बालक शिवांश पटेल के द्वारा 4 काउण्टर फाइल निकाला गया। जिसमें 4 लाभार्थी शुभम यादव(कान्स्टेबल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , गोपनीय कार्यालय ) राम नरेश, (कान्स्टेबल थाना कुमारगंज ), अनुराग श्रीवास्तव , (कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी), अंकित सिंह (वार्ड ब्वाय मेडिकल कालेज, दर्शननगर )पुरस्कार हेतु चयनित हुये है। लकी ड्रा विजेताओं को 10 अप्रैल को इन्टीग्रेटड कोविड कमाण्ड सेन्टर विकास भवन अयोध्या में प्रातः 11ः00 बजे आयोजित पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
शासन के प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के लाभार्थियों जिन्होने कोविड के दोनो खुराक सफलता पूर्वक लगवा लिया है। उन्हे भी लकी ड्रा द्वारा पुरस्कृत किया जाना प्रस्तावित है । लकी ड्रा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह अयोध्या , अरबन नोडल अधिकारी -डा0 दुष्यन्त सिंह , डा0 राममणि शुक्ला , डी0एम0ओ0-एम0ए0 खान ,ए0ओ0-डा0 पंकज सिंह , डा0 अरविन्द श्रीवास्तव, डा0 अरविन्द सिंह ,डीपीएम राम प्रकाश पटेल , मनोज कुमार त्रिपाठी , अजीत प्रताप सिंह , वी0सी0सी0एम0-श्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह , रेशू शुक्ला एवं सुश्री नैना जायसवाल उपस्थित रहे।