माटी रतन सम्मान से सम्मानित होंगी विभूतियां
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले शहादत दिवस समारोह ,एवं “माटी रतन सम्मान समारोह“ की तैयारियां पूरी कर ली गई है, समारोह 19 दिसम्बर को मण्डल कारागर स्थित शहीद अशफाक के शहादत स्थल पर होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जाने माने पत्रकार, साहित्यकार नवीन जोशी होगें जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलो अवध विश्व विद्यालय के इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर, खेल निदेशक डा एम पी सिंह अध्यक्षता करेंगे। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने आयोजन की अनुमति प्रदान कर दिया है। उन्होंने बताया कि माटी रतन सम्मान समारोह के संचालन की जिम्मेदारी आकाशवाणी के प्रसिद्ध उद्घघोषक देश दीपक मिश्रा करेंगे। बीसवे माटी रतन के लिए चयनित सुभाष राय, डा असमत मलीहाबादी, निधि सिंह पटेल की घोषणा की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न हो गई है जिसके पुरस्कार शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा विजयी छात्रों को प्रदान किया जाएगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा वातावरण में अशफ़ाक़ और बिस्मिल की दोस्ती देशवासियों को प्रेरित करते में सक्षम है। काकोरी एक्शन और इसके इतिहास से नई पीढ़ी को सबक लेना चाहिए। इस प्रकार की दोस्ती से देश की एकता अखंडता बनाए रखने में मदद मिलेगी। पत्रकार वार्ता में संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, मुशीर खान राजू, विकास सोनकर, देवेश ध्यानी, शिवम विश्वकर्मा, अरविंद मौर्या आदि मौजूद रहे।