कीटनाशक पीने से विवाहिता की दर्दनाक मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र की मोतीगंज पुलिस चैकी अन्तर्गत बिजइनपुर गांव में 35 वर्षीय विवाहिता की जहरीली कीटनाशक रसायन पी लेने से दर्दनाक मौत हो जाने का समाचार मिला है। मृतका श्रीमती सुशीला (35 वर्ष) बिजइनपुर निवासी जयप्रकाश की पत्नी थी। वह 3 बच्चो की मां थी। इस दुखद हादसे के पीछेे अचानक उभरे पारिवारिक तनाव से खुदखुशी कर लेने का मुख्य कारण कहे जाने की चर्चा है। प्रारम्भिक रिर्पोटो के अनुसार शनिवार की पूर्वाहन करीब 11 बजे जय प्रकाश की पत्नी श्रीमती सुशीला पारिवारिक विवाद में उलझ कर इस कदर तनाव में आकर उग्र हो बैठी कि उसने अपना सैयम खो दिया और घर के भीतर जाकर फसल सुरक्षा के लिये घर में पहले से रखी गयी तेज असर वाली जहरीली कीटनाशक रसायन निगल ली। जब तक लोग माजरा समझे और बचाव का उपाय करे सुशीला ने दम तोड दिया। परिजन सुशीला को लेकर अस्पताल भी गये किन्तु मेडिकल परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या के कारणो के पीछे भडके विवाद में जोे चर्चा सामने आयी है उसमें कहा जा रहा है कि राखी पर्व पर जय प्रकाश की बहन वन्दना भाई के कलाई में राखी बांधने के लिये आयी हुई थी। यहीं वन्दना के कान का सोने का झाला गायब हो गया उसी को लेकर परिवार में विवाद शुरू हो गया और स्थिति इस कदर तनावपूर्ण हो गयी कि जब प्रकाश की पत्नी ने घर के भीतर जाकर तेज असर वाले जहरीले रसायन को पीकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी कोतवाली अश्वनी कुमार मिश्रा मोतीगंज चैकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र सहयोगी पुलिसकर्मियो के साथ मौके पर पहुचकर मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya