पति दुबई में करता है नौकरी, तीन साल पहले हुई थी मृतका की शादी
रामपुर भगन । तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयसिंहमऊ मजरे लोहानी पूरा निवासी सुखराम वर्मा की पत्नी नीता की बीती 26/27 सितम्बर की रात बंद कमरे में छत की कुंडी से फंदे के सहारे झूलती लाश मिलने से ससुराली जनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने जानकारी होते ही इलाकाई पुलिस को घटना की सूचना दी। बताया गया कि मौके पर पहुँची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे से झूलती विवाहिता का शव उतारा।उधर वारदात की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुँच गये हैं। मृतका का माइका सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बालीपुर बताया गया हैं। मृतका का पति सुखराम दुबई में रोजी रोटी कमाने को गया हुवा है। विवाहिता नीता की 3 साल पहले शादी हुई थी। बताया गया कि अभी उसके कोई औलाद नही है। अभी मौत का कारण अस्पष्ट नही हैं। पुलिस का कहना हैं कि लाश का पोस्मार्टम होने के बाद ही हकीकत से पर्दा हटेगा।