अयोध्या। थाना रौनाही के ग्राम लच्छन का पुरवा देवरा कोर्ट निवासिनी 39 वर्षीय शकुन्तला पत्नी जमुना प्रसाद मंगलवार की सुबह घर मे गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी कि अचानक चूल्हे की आग ने कपड़े को पकड़ लिया और देखते ही देखते आग ने उसके पूरे शरीर मे लग गई। चिह्ल गोहार सुनकर दौड़े परिवारीजनों ने किसी तरह आग को बिछाया और तत्काल नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गम्भीर देखते हुए बाद में उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ. विपिन वर्मा ने बताया की महिला की हालत गम्भीर है उसके शरीर पर 72 प्रतिशत बर्न हैं। फिलहाल उसे भर्ती कर लिया गया है और महिला के मजिस्ट्रेट बयान हेतु मेमों भे दिया गया है।
गैस चूल्हे की चपेट में आकर विवाहिता झुलसी
64
previous post