-मृतका के पिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
-पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कादीपुर मजरे पटखौली में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की जिला अस्पताल मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज के खातिर मारपीट कर करंट से मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पति समेत ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न तथा गैर इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतका 25 वर्षीय पुष्पा मिश्रा के पिता गया प्रसाद मिश्रा निवासी जमालपुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर ने तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री पुष्पा की शादी 2015 में पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के कादीपुर मजरे पटखौली निवासी विजय कुमार पाठक के बेटे रोहित पाठक से किया था। हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल वाले दहेज कम मिलने का ताना देते हुए उनकी पुत्री से गाली गलौज और घर से निकाल देने की धमकी देते थे। शुक्रवार भोर में उनकी पुत्री पुष्पा मिश्रा के पति रोहित पाठक, ससुर विजय कुमार पाठक, देवर मोहित पाठक सहित उसके ससुर ने मिलकर मारा पीटा और करंट से उसे मरणासन्न कर दिया। दिखावटी तौर पर मरणासन्न हालत में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया।
मामले में पूराकलंदर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मृतका पुष्पा मिश्रा पुत्री गया प्रसाद मिश्रा निवासी जमालपुर थाना हलियापुर जिला सुल्तानपुर की तहरीर पर कादीपुर मजरे पटखौली निवासी विजय कुमार पाठक व उनकी पत्नी तथा बेटे रोहित पाठक, मोहित पाठक के विरुद्ध धारा 498 ए, 304 बी, व 3/4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम की धाराओं में जहां रिपोर्ट दर्ज की गयी वहीं घटना में सम्बन्धित वांछित अतुल पाठक उर्फ मोहित पुत्र विजय प्रकाश पाठक, आदित्य पाठक उर्फ रोहित पुत्र विजय प्रकाश पाठक, विजय प्रकाश पाठक पुत्र चन्द्र बली को मुखबिर खास की सूचना पर नऊआकुआं से सोहावल जाने वाले मार्ग पर समय गिरफ्तार कर न्यायालय फैजाबाद के समक्ष भेजा गया ।