सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम सभा कटरौली के मजरे पूरे माफीदार निवासी जगदीश कुमार की नव विवाहिता पत्नी की वृहस्पतिवार की रात सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौके पर पहुँचे मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दिया है।
लगभग दो वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के पिलखावां निवासी राम तीरथ ने अपनी पुत्री पूनम 25 वर्ष की शादी कटरौली निवासी राजित राम के पुत्र जगदीश कुमार के साथ किया था।वृहस्पतिवार की रात ससुराल में सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।आरोप है कि घर मे मौजूद पति ने ही माता पिता के साथ मिलकर दहेज के लिए पिटाई किया और गर्भवती बेटी को मौत के घाट उतार दिया।पुलिस को मृतका के पिता राम तीरथ द्वारा दी गयी तहरीर में पति के साथ ससुर राजित राम व सास को नामजद किया गया है।वादी का कहना है कि बेटी ने वृहस्पतिवार की रात 9 बजे फोन कर उत्पीड़न की बात कही और बुलाया भी था ।मायके वालों के पहुचने से पहले ही दहेज लोभियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।पूछे जाने पर एस एस आई रवेन्द्र आस्थाना ने दहेज अधिनियम के साथ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी पति और ससुर को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।
6