पंखे से लटकता मिला शव
सोहावल ।रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र के सीबार गांव निवासिनी 28 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों मे शव पंखे से लटकता मिला।
सात वर्ष पूर्व पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बनगाँव निवासी किरन ने सीबार निवासी रमेश के साथ प्रेम विवाह किया था। रौनाही थाना सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र के सीबार गांव निवासिनी दो बच्चों की मां किरन देवी पत्नी रमेश का बीती शाम विवाद हुआ था।जिसके चलते पति पत्नी अलग-अलग कमरे मे सो गये। सुबह चार बजे पति रमेश को कमरे मे घुसते ही किरन का शव पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना पीवीआर 913 सहित स्थानीय पुलिस थाना रौनाही को दी ।घटना स्थल पर पहुचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिला के मायके में मौत की खबर सुनकर पहुंची मां और भाई ने पति द्वारा गला दबाकर हत्या कर शव पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि जांच के प्रथम दृष्टया मृतका का पति रमेश लखनऊ मे नौकरी करता है ।बीती शाम घर आने पर दोनों मे कहासुनी होने की जानकारी मिली है। हत्या से संबंधित कोई तहरीर मिलने के साथ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।