कुलपति के आईएएस व आईपीएस दोनों बेटों व वधू ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का भी समाधान
मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति प्रो. जे. एस संधू के बच्चों ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के मंत्र दिए। सोमवार की देर शाम विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबन्धन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. संधू के बड़े पुत्र व आईएएस जसमीत सिंह संधू, उनकी पत्नी आईएएस अर्तिका संधू तथा छोटे पुत्र आईपीएस तेगवीर सिंह संधू ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से खचाखच भरे आडिटोरियम में देश के सिविल व पुलिस प्रशासन की प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए अपनी सफलता के रहस्यों व अनुभवों को साझा किया।
देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो चुके कुलपति प्रो संधू के परिवार ने विद्यार्थियों को कहा कि वे अपनी तैयारी में एकाग्रता, लगन तथा लक्ष्य का निर्धारण सुनिश्चित करें साथ ही किसी भी विषय अथवा विषय वस्तु का अध्ययन उसके अंत तक करने का प्रयास करें इससे परीक्षा में सफलता का प्रतिशत बेहतर होगा। कुलपति के दोनों बेटों व पुत्रवधू ने छात्र छात्राओं की जिज्ञासा का भी समाधान किया।
ज्ञात हो कुलपति प्रो संधू का परिवार दशहरे के अवकाश में कुमारगंज आया था। इस मौके का लाभ विश्वविद्यालय के बच्चों को दिलाने के लिए कुलपति ने अपने परिवार के सदस्यों को विद्यार्थियों से मिलाने व मार्गदर्शन करने के लिए बेटों व बहू को विद्यार्थियों के बीच जाकर लेक्चर देने का सुझाव दिया था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कृषि अधिष्ठाता डॉ पी के सिंह, अधिष्ठाता उद्यान एवम वानिकी डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवम पशु पालन डॉ वी के सिंह, अधिष्ठाता मत्स्यकीय डॉ शकीला खान तथा अधिष्ठाता ग्रह विज्ञान डॉ सुमन प्रसाद मौर्य समेत शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।