-एसएसपी ने किया खुलासा‚ पिस्टल व 06 लग्जरी वाहन बरामद
-रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद में मारी थी गोली
अयोध्या। थाना कोतवाली नगर में 13 अक्टूबर की रात हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने रविवार को वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिसलाइंस सभागार में प्रेसवार्ता कर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना का मूलकारण रास्ते में खड़ी गाड़ियों को हटाने का है।
बताया कि नीलगोदाम देवकाली क्षेत्र में 13 अक्टूबर को देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। लोगों के वाहन इधर उधर खड़े थे। तभी शनि सिंह अपने यहां काम करने वालों को छोड़ने पहुंचे। जहां गाड़ी हटाने को लेकर मनजीत यादव से विवाद हो गया। शनि सिंह वहां से लौटने के बाद अपने सहयोगियों को विभिन्न गाड़ियों से लेकर कारखाना नीलगोदाम पहुंचा। जहां मंजीत यादव को आवाज देकर बाहर निकाला। मंजीत यादव के बाहर आने पर गोली मार दी। शोर सुनकर मंजीत की दो बहनें खुशी (13) व लकी (10) के बाहर निकलने पर उन्हे भी गोली मार दी। दहशत फैलाने को फायरिंग करते हुए भाग निकले। जिला अस्पताल में मंजीत ने दम तोड़ दिया। जबकि गम्भीर हालत देखते हुए दोनों बालिकाओं को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देश पर एसपी सिटी विजयपाल सिंह तथा एएसपी/सीओ सिटी पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली सुरेश पाण्डेय, स्वाट टीम दबिश शुरू कर दी। विवेचना के दौरान 17 अक्टूबर 21 को मुखबिर ने आरोपियों की बाबत सूचना दी।बताया कि देवकाली चौकी क्षेत्र के नीलगोदाम के पास हुए हत्याकाण्ड के अभियुक्त देवकाली ओवरब्रिज के पास हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने अपना नाम सुधाकर सिंह, दिवाकर सिंह उर्फ शनि उपेन्द्र सिंह व रितेश सिंह उर्फ रितिक बताया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से आला कत्ल (एक पिस्टल मय कारतूस) एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो UP 42 BF 3848 की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त सुधाकर सिंह व पुत्र हेमेन्द्र प्रताप सिंह दिवाकर उर्फ शनि आनन्द बाग कनीगंज थाना कोतवाली के निवासी हैं।
जबकि उपेन्द्र सिंह निवासी देवगढ़ थाना महराजगंज अयोध्या व रितेश सिंह उर्फ रितिक सिंह निवासी ब्रम्हरौली थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, एसएसआई ओमप्रकाश थाना कोतवाली नगर, एसआई दिवाकर यादव चौकी प्रभारी रामनगर थाना कोतवाली नगर अयोध्या, स्वाट टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा, एसआई सअमित सिंह चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या आदि शामिल रहे। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।