पूर्ण कार्यों का समय से करवा लें भौतिक सत्यापन : एम.पी. अग्रवाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में की गयी, जिसमें मण्डल के समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन-जिन विभागों के आकड़ों में त्रुटि है उनको प्राथमिकता पर सुधार किया जाय तथा जिलो में जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनका भौतिक सत्यापन समय से करवा लिया जाय।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष कार्य को पूर्ण कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाय तथा कार्यो को पूर्ण करने में गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखते हुये पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाय। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन विभागों के भुगतान लम्बित है तथा वसूली लक्ष्य के सापेक्ष नही की गयी है उनकी बैठक जिला स्तर पर अपनी अध्यक्षता में करते हुये मण्डल के लक्ष्यों में सुधार किया जाय। इसके साथ ही जहां बजट आवंटन की समस्या, पोर्टल डाटा फीडिंग की समस्या आदि आ रही है उनके निस्तारण के लिए सम्बधित विभागों के माध्यम से शासन को पत्र भेजा जाय और उसकी एक प्रति मण्डलायुक्त कार्यालय को भी प्रस्तुत की जाय।

मण्डलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन विभागों का कार्य पूर्ण हो चुका है अथवा पूर्ण होने की स्थिति में है उनको शीघ्र पूर्ण करते हुये हस्तानान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा उसकी सूचना पोर्टल पर भी अपलोड किया जाय। इसके साथ ही सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ संस्थानों, निर्माण कार्यो आदि का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने बैठक की समीक्षा करते हुये प्रधानमंत्री सड़क योजना, गड्ढामुक्त सड़क, पंचायत भवन का निर्माण, सेतु निगम के कार्य, किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित गौवंश का संरक्षण, टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग, चिकित्सकों एवं दवाईयों की उपलब्धता, एम्बुलेंस का संवालन, गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन, बाल टीकाकरण, शौचालय निर्माण एवं जियो टैंगिंग, आपरेशन कायाकल्प, हैंडपम्पों की बोरिंग एवं मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्डल स्तर पर बैठक आयोजित की जाय, जिसमें गन्ना क्रय, टोकन वितरण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की जाय।

इसे भी पढ़े  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा

उन्होंने बैठक में श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति के साथ साथ एनआरएलएम, मनरेगा, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पूर्ति विभाग, पशु, चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य आदि विभागों की संचालित योजनाओं पर समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा के अतिरिक्त जिलाधिकारी बाराबंकी डा0 आदर्श सिंह, जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी अमेठी अरूण कुमार, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सैमुअल पाल सहित मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी डा0 अंकुर लाठर, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अतुल वत्स के अलावा मण्डलीय मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशकगण, सहायक निदेशक एवं मण्डलीय अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में संक्षिप्त विवरण संयुक्त विकास आयुक्त श्री अरविन्द चन्द जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा इस बैठक में उपनिदेशक संख्या श्रीमती मंजू अशोक व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।

पंचम दीपोत्वस की हुई समीक्षा

अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में पंचम दीपोत्सव 2021 की तैयारी बैठक की समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने दिनांक 1 नवम्बर से 6 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये अद्यतन प्रगति पर प्रतिदिन जानकारी लेते हुये कार्यो की मानीटरिंग की जाय।

मण्डलायुक्त ने बताया कि इस बार दीपोत्सव में 7.50 लाख दीपक जलाये जाने का प्रस्ताव है, जिसको और भव्य बनाने के लिए शासन स्तर पर लगभग 9 लाख दीप प्रज्जवलित करने पर विचार किया जा रहा है। दीपोत्सव की व्यवस्था माटी कला बोर्ड के माध्यम से करायी जा रही है इस कार्य की जिम्मेदारी डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि को सौपी गयी है। दीपक को जलाने हेतु अवध विवि के द्वारा अपने विश्वविद्यालय के तथा इंटर कालेज के 12 हजार वालन्टियर्स को लगाया गया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि अयोध्या के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दीपक जलाये जायेंगे।

इसे भी पढ़े  सड़क के किनारे पुलिया से टकराई कार, तीन घायल

दीपोत्सव में मुख्य रूप से पर्यटन, संस्कृति, सूचना, राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, विकास, राजस्व, उद्यान, नगर निगम, विकास प्राधिकरण आदि विभागों के लगभग 27 प्रकार के दायित्व दिये गये है और कहा गया है कि सभी विभाग बेहतर समन्वय के साथ दीपोत्सव की तैयारी करें। सूचना विभाग द्वारा दीपोत्सव के सम्पूर्ण कार्यक्रम का दूरदर्शन एवं अन्य प्रचार साधनों द्वारा सजीव प्रसारण किया जायेगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya