वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने भी खुशी के मौकों पर पौधारोपण का संकल्प लिया
मिल्कीपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक संस्था द्वारा विवाह एवं बच्चे के जन्म के समय पौधरोपण की अनोखी पहल को आगे बढ़ाते हुए एक परिवार के विवाह संस्कार में पहुंचे संस्था प्रमुख ने विवाह मंडप में वर वधू को पौध भेंट किये।
बुधवार को मिल्कीपुर तहसील के ग्राम परसपुर सथरा में लड़की की माँ सुमन लता व पिता एडवोकेट हरि प्रसाद तिवारी ने अपनी बेटी स्वाती का विवाह असोगीपुर, बड़ागांव गोडवा निवासी कालिका प्रसाद शुक्ला के पुत्र अनुपम शुक्ला के साथ किया।
परिवार के वैवाहिक उत्सव में पहुंचे अयोध्या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह व समाजसेवी श्रवणजीत कनौजिया के साथ वर वधू को आम व चन्दन का पौध भेंट किया। इस मुहिम की शुरुआत करने वाले श्रवण जीत कनौजिया को प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी सम्मानित कर चुके हैं। कार्यक्रम मे बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविन्द सिंह,उपाध्यक्ष बीएल वर्मा, ग्राम प्रधान रणधीर यादव, जगत नरायण शुक्ला, सोनी सिंह,आदित्य सिंह,शुभम तिवारी, विवेक तिवारी,लोक गायक विवेक पांडे ,मोहित मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया की हम भी मांगलिक अवसर पर एक पौध जरूर रोपित करेंगे।
2 Comments