– 100 बेडों पर अनवरत मिल सकेगी ऑक्सीजन
अयोध्या। मंडलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय आदि की उपस्थित में जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लान्ट का उद्धघाटन किया। प्लांट के उद्घाटन के उपरांत मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में शैय्या तक आक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु किये गये आक्सीजन पाइप लाइन कार्य का निरीक्षण किया और जिन वार्डो में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें उपचार संबंधी सभी कार्य पूर्ण करने व शैय्या तक आक्सीजन आपूर्ति प्रारम्भ/कनेक्ट करने तथा शेष कार्यो को भी शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने कहा कि प्लांट से लगभग 500 लीटर प्रति मिनट की दर से हमारे 100 बेड के मरीजों को 24 घंटे अनवरत आक्सीजन मिलता रहेगा यह जिले का पहला प्लांट है जिसका आज उद्घाटन हुआ है, इसके अलावा जनपद में 30 जून तक हमारे 3 प्लांट और चालू हो जायेगा और 31 जुलाई से 15 अगस्त तक जनपद में सभी 8 प्लांट चालू हो जायेंगे। जनपद में कुमारगंज, दर्शननगर, पूराबाजार, मसौधा, बीकापुर में आक्सीजन प्लांट लगना है।
उन्होंने पूरे मण्डल के सभी जनपदों में हमारी पूरी तैयारी है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुये बच्चों के लिए मण्डल के सभी जिला चिकित्सालय में समुचित व्यवस्था की जा रही है। पूरे प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री जी निर्देश पर बड़ी तेजी से आक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे है। ताकि आक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज को किसी भी परेशानी की संभावना न होने पाये। कोरोना के सम्बंध मे जो भी दिशा निर्देश भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा दिये जा रहे है जिसमें दो गज की दूरी रखना, मास्क पहना, इन सब का पालन बहुत जरूरी है किसी भी दशा में कोरोना अभी खत्म नही हुआ कम हो गया है लेकिन इसका यह तात्पर्य नही है कि जनता लापरवाही करें जनता इस पर विशेष ध्यान रखें।