मण्डलायुक्त ने ठण्ड से बचाव के लिए दिये दिशा निर्देश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने मण्डल/जनपदों में कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए रैन बासेरों में सभी सुविधायें उपलब्ध कराने, अलाव जलाने की कार्यवाही करने हेतु राजस्व, विकास आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया। नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्रामसभाओं आदि में भी अलाव जलाने एवं निराश्रित, असहाय लोगो को कम्बल आदि वितरण करने को कहा।
मण्डलायुक्त ने जनपदों के जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से भी कहा है कि आम लोगो के साथ-साथ जानवरों एवं मवेशियों को भी ठण्डक से बचाव हेतु उपाय करने हेतु को कहा तथा इसके अलावा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी अस्पतालों को समय से खोलने एवं जीवनोपोयी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया तथा यह भी कहा कि ऐसी व्यवस्था किया जाये कि भोजन, वस्त्र आदि की कमी के कारण ठण्डक से किसी की मौत न हो। मण्डलायुक्त द्वारा आज आयुक्त कक्ष में समाज कल्याण विभाग एवं कृषि विभाग की अलग-अलग समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्बन्धित विभाग अधिकारी शासन के अनुरूप लाभार्थीपरक योजनाओं में समयबद्धता के साथ कार्यवाही करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। डाटा फिडिंग कार्यो का समय से फीड किया जाये ऐसी व्यवस्थाएं की जायें कि मण्डल के किसी जनपद का कोई पात्र व्यक्ति अपने निर्धारित लाभ से वंचित न रहे सके, मेरा उद्देश्य है कि मण्डल को सभी कार्यक्रमों में सम्मानजनक स्थान दिलाना है। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सामूहिक विवाह योजना में पात्र व्यक्तियों के चयन में तेजी लायें वहीं कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को खाद-बीज विशेषकर डीएपी एवं यूरिया खाद की प्रचुर मात्रा में व्यवस्था करें जिससे कि किसानो को कोई दिक्कत न हो और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। भूमि संरक्षण विभाग के कार्यो पर जोर देने तथा आगामी 10 जनवरी 2020 तक अपने-अपने जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी से सम्पर्क कर मनरेगा के तहत कार्ययोजना प्रस्तुत कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, संयुक्त कृषि निदेशक, उप सूचना निदेशक सहित मण्डल के समाज कल्याण, कृषि विभाग आदि विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya