केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा को बताया नाकाफी
फैजाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा व इंकलाबी नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से आज केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये शहर में दुकानदारों से सहायता राशि एकत्रित किया।
इसके अलावा उक्त संगठनों ने अपने दोस्तों और समर्थकों से भी अपील की है कि केरल जैसी त्रासदी के लिए जितना भी ज्यादा से ज्यादा हो सके सहायता राशि बाढ़ पीड़तों को भेजने में मदद करें। देश मे केरल में इतनी बड़ी त्रासदी हुई और केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा नाकाफी बताते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार 5 हजार करोड़ रुपये केरल प्रदेश को दे। सहायता राशि जनौस प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी, इनौस के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड अतीक अहमद,जनौस के वरिष्ठ नेता कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,कामरेड इकबाल खन्ना,कामरेड रेशमाबानो, के नेतृत्व में चैक से रिकाबगंज तक लिया गया। जिसमे राशि एकत्रित किया गया और दोनों संगठनों के तरफ से 10 हजार भेजा जायेगा। सहायता राशि लेने में बृजेश यादव,कमलेश यादव,कामरेड बिनोद सिंह,अफाक,हफीज उल्लाह,मोहम्द अली,संतोष जायसवाल, मोहम्द,नसीम ,लतीफ अहमद,परमेन्द्र शामिल रहे।