जनौस के प्रदेश महासचिव बने कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्यकमेटी सदस्य व जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी को जनौस का प्रदेश सचिव बनाये जाने से फैज़ाबाद का संगठन में खुशी का माहौल है।जनवादी के प्रदेश सचिव बनने से जिले के साथ साथ प्रदेश में संगठन का कुनबा बढ़ेगा और संगठन मजबूत होगा।कामरेडसत्यभान सिंह जनवादी का 13 जनवरी को दिल्ली से मीटिंग में लौटने पर जनौस,किसान सभा,महिला समिति और माकपा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।
माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि सत्यभान सिंह जनवादी के प्रदेश सचिव बनने से पूरे प्रदेश में युवाओ को एक नया रास्ता मिलेगा रोजगार की लड़ाई के लिए।पार्टी और संगठन के सभी कार्यकर्ता काफी प्रशन्न है।फ़ैज़ाबाद में संगठन इस बार 2019 की सदस्यता 10 हजार करके युवाओं को एकजुट करके निर्णायक संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाएंगे। राज्यकमेटी सदस्य कामरेड पूजा गौड़ ने कहा कि आगामी 31 दिसम्बर को नयी राज्यकमेटी की बैठक प्रदेश कार्यालय 10 विधान सभा मार्ग लखनऊ में होगी।इस बैठक में पूरी राज्यकमेटी के साथी भाग लेंगे।

इसे भी पढ़े  फिल्म दर्शनः संभाजी के बलिदान ने खींचा संतों का ध्यान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya