मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के नियामतपुर चौधरीपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रिश्तेदारी में आए सत्यम शुक्ला (24), पुत्र अयोध्या शुक्ला, निवासी पड़ान जोत तिवारीपुर, थाना कूड़ेभार, जिला सुल्तानपुर, को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब सत्यम अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
हादसे में सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सत्यम को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हैरिंग्टनगंज पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें अयोध्या के मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा स्वर्ण वर्षा गांव के समीप एक प्राइवेट स्कूल के पास हुआ। सत्यम अपने रिश्तेदार अशोक तिवारी के यहां से तिवारीपुर सुल्तानपुर जा रहे थे, जब तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पिकअप वाहन बगल गांव का ही बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन व चालक की तलाश जारी है। सत्यम के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी गई है, और सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।