Breaking News

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों मिलेगा श्री अन्न

-मण्डलायुक्त ने मिलेट्स, देशी घी से बना कुकीज व लड्डू योजना का किया शुभारम्भ


अयोध्या। 8 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण एवं उनके नाटेपन, बौनेपन तथा गंभीर रूप से अल्पवजन होना एक गंभीर समस्या है, जिसका बच्चे के पूरे जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उसका शारीरिक, मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है या सामान्य नहीं हो पाता, इसी समस्या की चुनौती के लिए शासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 06 माह से 06 वर्ष तक के सभी बच्चो का प्रतिमाह वजन एवं लम्बाई नाप कर उनके पोषण स्तर का चिन्हांकन किया जाता है और सामान्य श्रेणी, कुपोषित श्रेणी एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको खाद्यान्न एवं चिकित्सकीय परामर्श एवं 06 दवायें आँगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वस्थ बनाने का कार्य किया जाता है। इन्ही कुपोषित बच्चों एवं अतिकुपोषित बच्चों को उपरोक्त सामग्री के अतिरिक्त पौष्टिक खाद्य सामग्री भी यदि समय समय पर मिलती रहे तो उनका स्वास्थ्य अधिक तेजी से सुधरता है।

हारवेस्ट प्लस संस्था द्वारा अपने सीएसआर के अन्तर्गत 05 ऑगनबाड़ी केन्द्र को अंगीकृत कर देशी घी एवं मिलेट (श्री अन्न) से बने लड्डू नियमित रूप से उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को शासन/निदेशालय द्वारा स्वीकृति मिलने पर इसका शुभारम्भ कार्यक्रम आँगनबाड़ी केन्द्र पुराकलन्दर (माधवपुर विकासखण्ड मसौधा में आयोजित किया गया। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों हेतु अब मिलेगा श्री अन्न (मिलेट्स) एवं देशी घी से बना कुकीज एवं लड्डू योजना का शुभारम्भ किया। हारवेस्ट प्लस संस्था द्वारा 05 ऑगनबाडी केन्द्र को गोद लेकर इनमें सभी कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों एवं अल्प वजन के बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य हेतु पोष्टिक खाद्यय पैकेट देशी घी एवं श्री अन्न (मिलेट्स) से निर्मित कुकीज एवं लड्डू का वितरण कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय पूराकलन्दर (माधवपुर) में स्थित आँगनबाडी केन्द्र पर बच्चों में किया गया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने संस्था द्वारा डोनेटेड सभी 05 ऑगनबाड़ी केन्द्र हेतु खिलौनेरू प्री स्कूल किट, सेनिटेशन पैकेट वितरित किया गया। न्यूट्री डायरी का विमोचन बच्चों को पोषण सम्बन्धी जानकारी की एक रंगीन पुस्तिका, जो संस्था हारवेस्ट प्लस द्वारा दी गई. इस प्रकार 50 न्यूट्री डायरी का विमोचन भी मंडलायुक्त महोदय द्वारा किया गया। मंडलायुक्त महोदय ने अपने सम्बोधन में इस प्रकार के सीएचआर के कार्यों की जानकारी ली एवं प्रशंसा की तथा संस्था से नियमित समयबद्ध पारदर्शी एवं प्रक्रियाबद्ध तरीके से न्यूट्री डब्बा की आपूर्ति एवं वितरण तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म एवं 05 बच्चे जो 06- माह की अवधि के है, को अन्नप्राशन कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने अपने सम्बोधन में बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं बच्चा के पोषण स्तर चिन्हांकन, अतिकुपोषित बच्चों को मेडिकल कालेज स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर उनको गहन चिकित्सकीय जांच व परामर्श सेवाएं दिलाने, खाद्यान्न की आपूर्ति में पारदर्शिता तथा कायाकल्प के अन्तर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र भवनों की मरम्मत एवं उनके सौदर्यीकरण की योजनाओं की जानकारी दी। हारवेस्ट प्लस के प्रोग्राम मैनेजर स्वाधीन पटनायक एवं प्रतीक ने अपने प्रयासों की जानकारी दी और रोडमेप प्रस्तुत कर अवगत कराया कि अभी उन्होंने 05 ऑगनबाडी केन्द्रों को अगीकृत किया है, आगामी 02 माह में 20 ग्रामों को अंगीकृत करेंगे और 06 माह में पूरे जनपद की सभी ग्रामसभा में स्थित आँगनबाड़ी केन्द्रों को अगीकृत कर सभी अतिकुपोषित, कुपोषित एवं गंभीर अल्प वजन के बच्चों के लिए श्री अन्न एवं देशी घी से निर्मित खाद्यय सामग्री एवं प्री स्कूल किट एवं खिलौने आदि उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।

सभा का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी, अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों में पूजा साहू प्रशिक्षु आई0ए0एस0/बी0डी0ओ0 मसौधा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी, सोहावल जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौधा, पूराबाजार, सोहावल मिल्कीपुर, शहर, बीकापुर एवं हैरिंग्टनगंज तथा बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कार्यकत्रिया-सहायिकाएं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  देश की एकता व अखण्डता के लिए सिख समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान :विजय प्रताप सिंह

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.