अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग एवं अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चल रही 30 दिवसीय राष्ट्रीय भित्ति चित्रण कार्यशाला के तहत श्रीराम शोध-पीठ में गुरूवार को थाईलैण्ड में श्रीराम जी के शोर्य व पराक्रमी रूप के प्रभाव एवं प्रेरणा को वहाँ की चित्रण शैली पर आधारित भित्ति पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रांकित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालनी अवस्थी ने प्रति कुलपति प्रो0 एस0 एन0 शुक्ला, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 आशुतोष सिन्हा, कला संकायाध्यक्ष प्रो0 एन0 के0 तिवारी, कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा के साथ श्रीराम शोध पीठ की कार्यशाला का अवलोकन किया। मालनी अवस्थी ने बताया कि श्रीरामचन्द्र जी पर आधारित ये कार्यशाला निश्चित रूप से अवध विश्वविद्यालय में अयोध्या धाम की छवि को उकेरने में सफल होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा किये जा रहें इस कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की। साथ ही कार्यशाला की संयोजिका डॉ0 सरिता द्विवेदी, निदेशिका डॉ0 पल्लवी सोनी, आयोजन सचिव सुश्री रीमा सिंह, समन्वयक दृश्य कला विभाग प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं आयोजन सचिव के सदस्य डॉ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डॉ0 अलका श्रीवास्तव को हृदय से साधुवाद ज्ञापित किया। डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला की निदेशिका डॉ0 पल्लवी सोनी ने थाईलैण्ड की शैली में चित्रित श्रीराम जी की आकृति को उकेरने एवं अलंकृति करने की तकनीक से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया और बताया कि आगामी एक मार्च तक छात्र-छात्राओं द्वारा इस कार्यशाला का प्रथम चरण लगभग पूर्ण हो जाएगा, पूर्ण होने पश्चात् इसे जनमानस के अवलोकन के लिए खोल दिया आएगा। कार्यशाला के दौरान विजय कुमार शुक्ला, हीरा लाल यादव, शिव शंकर यादव, कल्लू प्रसाद एवं बड़ी संख्या छात्र-छा़त्राऐं श्वेता, साक्षी, अमित, विनोद, त्रयम्बकेश्वर उपस्थित रहें।
भित्ति चित्रण कार्यशाला का मालिनी अवस्थी ने किया अवलोकन
23
previous post