क्षेत्र के विकास में बैंकों की प्रमुख भूमिका: लल्लू सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सांसद ने किया बैंक की आधुनिक शाखा का शुभारंभ

ऑफ बड़ौदा ने खोली आधुनिक मशीनों से लैस शाखा, इस बैंक में 12 मिनट में खुल सकेगा ग्राहक का नया खाता


सोहावल-फैजाबाद। क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान के परिसर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक आधुनिक शाखा का शुभारंभ किया है।इस शाखा को आधुनिक मशीनों से लैस किया गया है।इस ब्रान्च में ग्राहकों के खाते को खोलने में 12 मिनट में ही लगेगा लेन देन के लिए किसी का इंतजार नही करना होगा मशीनों के जरिये ही लेन देन होता रहेगा।
सोमवार को सोहावल विकास खण्ड की सीमा लोहिया पुल के निकट भवदीय ग्रुप नामक निजी शिक्षण संस्थान में बैंक ऑफ बड़ौदा ने आधुनिक तकनीक से लैस अपनी एक शाखा खोला है। जिसका शुभारम्भ फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में बैंकों का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है।केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी जन धन योजना में बैंकों की प्रमुख भूमिका रही है इस योजना के तहत पूरे देश मे 31 करोड़ लोगों ने खाता खोला है।सरकारी योजनाओं की सभी सुविधाएं बैंकों के माध्यम से जनता तक पहुँचती है।सांसद ने जिले में इस तरह की और कई ब्रान्च खोलने के लिए महाप्रबंधक से कहा है।बैंक के महाप्रबंधक वी.एस.ढाका ने कहा कि इस प्रकार की पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 8ब्रान्च ही है।इन ब्रांचों में ग्राहक की सुविधा को देखते आधुनिक मशीनें लगायी गयी है।जिससे मात्र 12 मिनट में ही बिना कठिनाई के ग्राहक का खाता खुल सकेगा।शाखा खोलने पर बताया कि बैंक की कमेटी का सर्वे चल रहा है।जल्द ही शाखाएं बढ़ाई जाएगी।इस अवसर पर बीकापुर विधायक शोभा सिंह चैहान,रुदौली विधायक राम चन्दर यादव,बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक मनोज कुमार,शिक्षण संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मिश्री लाल वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya