फैजाबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के नवीन मण्डी बेलकम रेस्टोरेंट के पास तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार वृद्ध की जहां मौत हो गयी वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
ग्राम शाहपुर थाना कैंट निवासी 70 वर्षीय बाबूराम यादव पुत्र स्व. रामदेव और उसका पुत्र गुड्डू यादव बाइक से जा रहे थे अभी वह नवीन मण्डी चैकी क्षेत्र में स्थित वेलकम रेस्टोरेंट के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। नवीन मण्डी चैकी के आरक्षी सिराज अहमद दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर आये। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. एसबी सिंह ने जांच के बाद वृद्ध बाबूराम यादव को मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर रूप से घायल गुड्डू यादव को भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। चिकित्सालय प्रशासन ने मृतक बाबूराम यादव का शव मर्चरी में रखवाकर पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए मेमो भेज दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.