सपा कार्यालय पर मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती
अयोध्या। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं व पदाधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक थे। जिन्होंने महिलाओं और दलितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उनका जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित किया और महिलाओं की शिक्षा और अधिकारों के लिए काम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों को गिनाया।
पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए काम किया और कई स्कूलों की स्थापना की। दलितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और उनके उत्थान के लिए काम किया।समाज में व्याप्त कुरीतियों और पाखंडों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और समाज सुधार के लिए काम किया।इस अवसर पर, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन और कार्यों को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीशम ,बाबूराम गौड़,जेपी यादव, रामजी पाल,शिव बरन यादव, रितेश यादव, दान बहादुर सिंह, शुभम वर्मा,सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल,प्रवीण राठौर,वीरेंद्र गौतम,अतुल यादव,मिशन
यादव,अखिलेश चतुर्वेदी, बाबा सिंह,अनिल यादव, सुनील कुमार, शिवांशु तिवारी,राम दुलारे यादव,जितेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे।