महंत नृत्य गोपाल दास की बिगड़ी तबीयत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-इलाज के लिए भेजे गये मेदांता लखनऊ

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत फिर से खराब हो गयी है। उन्हें फेफड़े व यूरिन इन्फेक्शन के साथ ऑक्सीजन की कमी होने के कारण तबीयत में गिरावट आई है। जिसको लेकर अयोध्या के डॉक्टरों के पैनल इलाज किया गया, लेकिन तबीयत में सुधार ना होने के कारण उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में सुरक्षा के तहत लखनऊ के मेदांता में रेफर पर किया गया है। जहां उनका इलाज किया जाएगा।

महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ परीक्षण कर रहे डॉक्टरों की टीम के मुताबिक यूरिन इन्फेक्शन के कारण स्वास्थ्य में गिरावट आई थी लेकिन बाईपास नली लगाए जाने के साथ ऑक्सीजन सामान्य रूप से कम होने को देखते हुए अतिरिक्त ऑक्सीजन भी लगाया गया है। लेकिन अभी उनका स्वास्थ्य पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सका है जिसके कारण उन्हें लखनऊ मेदांता के लिए रेफर किया गया है क्योंकि महंत नृत्य गोपाल दास जी का इलाज पहले से ही मेदांता के डॉक्टर के निगरानी में किया जा रहा था इसलिए पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए उन्हें उनके डॉक्टरों के पैनल के बीच भेजा गया है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने बताया कि गुरु देव नृत्य गोपाल दास जी का स्वस्थ ठीक है लेकिन एक बार उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराना आवश्यक है। इसलिए लखनऊ ले जा रहे हैं।दरसअल पिछले 1 वर्षों से महंत नृत्य गोपाल दास बीमार चल रहे हैं।

इसे भी पढ़े  2027 में होगा व्यवस्था परिवर्तन : पल्लवी पटेल

महंत नृत्य गोपाल दास 2020 में कोरोना के बीच मथुरा कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन में शामिल होने के दौरान तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता 26 दिनों तक चला और स्वास्थ्य में सुधार होते ही अयोध्या चले आए लेकिन इस बीच दो माह के बाद फिर तबीयत में आई गिरावट के कारण लखनऊ के मेदांता में 14 दिनों तक इलाज चला इलाज के बाद महंत नृत्य गोपाल दास पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो। जिसके बाद उनके आवास स्थल मणिराम दास छावनी पर ही कई स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित मशीनों को लगाए जानेे के साथ सुरक्षित कमरे में रह रहे थे। इस दौरान निरंतर स्वास्थ्य संबंधित डॉक्टरों की टीम द्वारा निगरानी किया जा रहा था।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya