सोहावल। प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर सोहावल रेलवे फ़ाटक के पास के प्रसिद्ध व मृदुभाषी महंत केदारनाथ गिरी आज महाष्टमी के दिन हृदयगति रुकने से सुबह ब्रह्मलीन हो गए।काफ़ी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।इनका अंतिम संस्कार गिरी व साधु पंथी रीति रिवाज से आज सुबह 10 बजे ढेंमवा घाट सोहावल में किया गया
।केदार नाथ जी लगभग 21 वर्ष पहले इस प्रसिद्ध मंदिर पर आए थे। कई निर्माण जीर्णोद्धार मंदिर का कराया।माँ दुर्गा, काली हनुमान जी शिवलिंग आदि की स्थायी स्थापना भी करवाई।क्षेत्र में मृदुभाषी, प्रिय व अपने व्यवहार से सोहावल क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध थे।सुचित्तागंज बाजार व सोहावल में शोक की लहर है।अंतिम संस्कार में सतेंद्र कुमार, विजय आर्ट,हरि ,संजय पाण्डेय, नव दुर्गा,पंकज,सन्तोष राम लखन,बब्लू आदि सहित सैकड़ों लोग कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुये शामिल हुये।