-देव दीपावली पर भव्य दीपोत्सव का हुआ आयोजन
गोसाईंगंज। पौराणिक चौरासी कोसी परिक्रमा के पड़ाव स्थल गोसाईंगंज कस्बे के महादेवा घाट पर देव दीपावली के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तहत घाट पर महिलाओं व बच्चों ने भव्य व आकर्षक रंगोली बनाई।शाम होते ही 5100 दीपो से पूरा घाट जगमग हो उठा।
इस अवसर पर अयोध्या धाम से पधारे आचार्यो ने भव्य तमसा आरती भी किया।आयोजक समिति के प्रमुख ध्रुव बरनवाल ने बताया कि देवोत्थान एकादशी को भगवान विष्णु चार माह बाद निद्रा से उठते है।जिसके बाद वह सभी देवताओं के साथ नदी में स्नान के लिए आते है।उनके स्वागत में ही देव दीपावली का आयोजन किया जाता है।
उक्त अवसर पर हनुमान प्रसाद ,विनोद बरनवाल, संजय गुप्ता,सतमन, रामकुमार,अनूप,अशोक कुमार,महेश,अनिरुद्ध,त्रिभुवन वर्मा,रवि महंत,रामकृपाल सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।