लखनऊ से गोरखपुर सिक्स लेन सड़क को मिली स्वीकृति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सांसद लल्लू सिंह ने कहा – अयोध्या की सभी सड़कों का चौंड़ीकरण करायेगी सरकार

अयोध्या। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सहादतगंज बाईपास से अयोध्या बाईपास तक सौन्दर्यीकरण के अर्न्तगत सर्विस लेन, ड्रेन, इण्टरलाकिंग, क्रास बैरियर व मिर्जापुर पुलिया के चौड़ीकरण का शिलान्यास करने के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि लखनऊ से गोरखपुर 6 लेन सड़क की स्वीकृति मिल गयी है। अयोध्या से जुड़ी सभी सड़को का चौड़ीकरण सरकार करने जा रही है।
उन्होने बताया कि अकबरपुर बाराबंकी मार्ग का दोहरीकरण का कार्य शुरु हो गया है। अयोध्या से जुड़े सभी छोटे स्टेशन मंदिर माडल के बनेंगे। फैजाबाद रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। पांच से 6 महीने में मालगोदाम ट्रांसफर हो जायेगा। यूपी सरकार अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जमीन का अधिग्रहण कर रही है। गुप्तारघाट से अयोध्या तक नयी अयोध्या बसाने का प्लान है। कम्युनिटी सेंटर के लिए जमीनी की व्यवस्था करने के लिए डीएम से कहा गया है। जिससे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उन्होने बताया कि 35 करोड़ की परियोजना के शिलान्यास में सर्विस रोड 7001 मी, ड्रेन 6900 मी, इण्टरलाकिंग 12500मी, क्रास बैरियर 15000 मी, मीडियन कार्य 135000 मी, मिर्जापुर पुलिया का चौड़ीकरण का कार्य शामिल है। मोहबरा फ्लाईओवर में करीब 56 करोड़ की परियोजना में 3800 मी की सर्विस रोड़, ड्रेन 10500 मी शामिल है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि अयोध्या विश्व की सबसे अच्छी नगरी बने ऐसी इच्छा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। रामलला के मंदिर निर्माण होने पर देश विदेश से लोग अयोध्या आयेंगे। उन्हें अयोध्या में प्रवेश करते ही विकास का अहसास हो जाय ऐसी व्यवस्था की जा रही है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि होली के साथ आज दोगुनी खुशी का दिन है। आज 35 करोड़ की योजना का शिलान्यास हुआ है। सरकार सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि संतो व आम कार्यकर्ताओं के मंशा को सांसद लल्लू सिंह के द्वारा सम्बंधित मंत्रालय व संसद में लगातार उठाया जाता रहा है। जिसके परिणाम स्वरुप जिले को कई योजनाएं मिली है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महंत मनमोहनदास, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, कमलाशंकर पाण्डेय, कमलेश श्रीवास्तव, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, पीएन राय, विश्व प्रकाश रुपन, विजय गुप्ता, मुन्ना सिंह, राधेश्याम त्यागी, परमानंद मिश्रा, शैलेन्द्र कोरी, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, ब्रहमानंद शुक्ला, रमाकांत विश्वकर्मा, रामचन्द्र वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, रीना द्विवेदी, शकुंतला गौतम, अशोका द्विवेदी, विजेता जायसवाल, आलोक द्विवेदी, रवि सोनकर, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, डा अंशुमान मित्रा मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya