दिनदहाड़े एलपीजी गैस गोदाम मैनेजर की गोली मारकर हत्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। जनपद पुलिस की सर्तकर्ता को धत्ता बताते हुए दिनदहाड़े गैस एजेंसी गोदाम के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बदमाश कैश बैग लूटकर भागने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार जी.डी. गैस सर्विस के गंजा स्थित गोदाम में बुधवार को लगभग 2.50 बजे नीले रंग की अपाची पर सवार तीन बदमाश पहुंचे दो बदमाश गोदाम के मैनेजर जो कैश गिनकर बैग में रख रहा था ताबड़तोड़ पिस्तौल से गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया। गोदाम मैनेजर 48 वर्षीय रामपाल कोरी पुत्र फुरसत निवासी अंजूतारा मौजा रामपुर गौहनिया थाना इनायतनगर के पास रूपयों से भरा बैग लूटकर अपाची पर सवार होकर भाग खड़े हुए। एजेंसी के कुछ कर्मचारियों ने लुटेरों का बाइक से पीछा भी किया परन्तु उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हुए। गोदाम प्रबंधक रामपाल के सीने में दो गोलिया लगीं जो मौत का कारण बनी। आनन-फानन में गैस एजेंसी गोदाम के कर्मचारियों ने रामपाल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर गैस एजेंसी के मालिक रतन सिंह और पुलिस के आलाधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंच गये। पुलिस ने शहर की तत्काल नाकेबंदी किया परन्तु लुटेरों को पकड़ा नहीं जा सका। गैस एजेंसी के मालिक रतन सिंह का कहना है कि दिनभर गैस सिलेंडर की डिलेवरी करने के बाद कर्मचारी रूपया जमा करने गोदाम में आते हैं जिसे गोदाम प्रबंधक रामपाल जमा कराते हैं। जमा राशि को बाद में बैंक में जमा करा दिया जाता है। कितने रूपयों की लूट हुई है यह तबतक नहीं बताया जा सकता जबतक कैश रजिस्टर से गणना न कर ली जाय।
दिनदहाड़े हुई हत्या और लूट से व्यापारी समाज में भय का वातावरण पैदा हो गया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, व्यापारी नेता चन्द्र प्रकाश गुप्ता, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह सहित तमाम व्यापारी जिला चिकित्सालय पहुंचे और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में हुई इस तरह की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। जिला चिकित्सालय में मौजूद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हत्या और लूट करने वाले बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya