किशोरी की शादी तय होने के बाद दोनों ने किया आत्महत्या का निर्णय
बड़ागांव । गुरूवार की सुबह बड़ागांव रेलवे स्टेशन के करीब स्थित हरदास पुरवा के सामने ट्रेन से कटकर उसी गांव निवासी किशोर व किशोरी ने आत्महत्या कर ली। मामला रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के मजरे हरदासपुर गांव का है बड़ागांव रेलवे क्रॉसिंग के पास दो लोगों के कटने की की सूचना पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह इसी गांव निवासी 23 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र फूलचंद व 18 वर्षीय रीता कुमारी पुत्री सुशील कुमार के रूप में उनकी पहचान हुई।
घटना की सूचना मिलते ही फैजाबाद से जीआरपी दरोगा सूबेदार यादव ने मौके पर पहुंचकर दोनों लाशों का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया। दरोगा सूबेदार यादव के अनुसार इन दोनों युवक युवतियों में प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी बीच लड़की की शादी कहीं से तय हो गई जिस पर दोनों ने रेल से कटकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक व मृतिका के परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक जीआरपी को लिखित रूप से अवगत कराया कि इस हादसे को लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं है इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।