सिन्धी विषय से सार्टीफिकेट डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा के परीक्षाफल घोषित
अयोध्या। भारतीय सिन्धू सभा ने आज सिन्धी विषय से सार्टीफिकेट डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा के परीक्षाफल घोषित किये। उक्त सभी कोर्स राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, नयी दिल्ली द्वारा चलाये जाते हैं, जनपद अयोध्या में भारतीय सिन्धू सभा इसकी व्यवस्थापक संस्था के रूप में कार्य करती है। राम नगर कालोनी स्थित सिन्धी समाज के ही ‘‘बचपन प्लेे स्कूल’’ में समारोह आयोजित कर 103 छात्र छात्राओं के परीक्षाफलों की घोषणा की गयी जिसमें सार्टीफिकेट कोर्स में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कमल कुमार दासवानी ने प्रथम, 88 प्रतिशत अंकों से तृप्ति माखेजा द्वितीय व 87 प्रतिशत अंको से हीना कुमारी व लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डिप्लोमा में 89.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चांदनी खटवानी प्रथम स्थान पर, 88.6 प्रतिशत अंकों से आलोक मदनानी द्वितीय व 85.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरवी वलेचा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एडवांस डिप्लोमा में 83 प्रतिशत अंको से हिमांशी छटवानी प्रथम, 80.5 प्रतिशत अंकों से साक्षी साधवानी द्वितीय, व 77.5 प्रतिशत अंकों से पूजा केवलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह की अध्यक्षता संतोष राय चंदानी व संचालन सिन्धी शिक्षक कपिल हासानी ने किया। सिन्धी कक्षाओं के व्यवस्थापक सुमित माखेजा ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि सभी की कड़ी मेहनत रंग लायी है। सिन्धी भाषा को जिन्दा रखने के सभी लोगों के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपनी मात्र भाषा के संरक्षण व संवर्धन के लिए कर्मठता से कार्य करते रहेगे। संतोष राय चंदानी ने परिषद के निदेशक डा0 प्रताप पिनजानी का धन्यवाद करते हुये कहा कि यदि भाषा नही बची तो समाज की पहचान समाप्त हो जायेगी। संचालन करते कपिल हासानी ने कहा कि समाज के छात्र छात्राओं को सिन्धी भाषा पढ़ाने लिखाने के लिए सभा लगातार प्रयासरत है। समय समय पर सभा सिन्धी भाषा व संस्कृति को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापिका संगीता खटवानी, हर्षा हासानी व प्रीया अहूजा ने उत्तीर्ण परीर्थियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई की ।