अयोध्या में गरीबों की जमीन छीनने वालों को भगवान श्रीराम नहीं बख्शेंगे : अखिलेश यादव

by Next Khabar Team
5 minutes read
A+A-
Reset

कहा-अयोध्या से किसानों का सब कुछ छीना जा रहा है, सरकार जानबूझकर कर जमीन छीन रही है

लखनऊ। कूढ़ा केशवपुर एवं शहनेवाजपुर के किसानों की ज़मीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बगैर सही मुआवजा दिये किसानों से लेना चाहती है, उसी ज़मीन से किसानों का घर-परिवार चलता है। सरकार अनैतिक रूप से किसानों की जमीनो का अधिग्रहण कर उन्हें भुखमरी के कगार पर लाना चाहती है, आज इन सभी किसानों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा एवं अपनी बातों को रखा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी उनकी लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार या तो किसानों की माँग के अनुरूप ज़मीन का उचित मुआवजा दे या किसानों की ज़मीन न ले। समाजवादी पार्टी और किसान विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन किसानों की जमीनो का उचित मुआवजा दे और जबरन उनकी जमीनो का अधिग्रहण न करे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में गरीबों और किसानों की जमीन सस्ते दामों पर ली गईं और महंगे दामों पर बेचा गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों और किसानों की जमीन ली उन्हें प्रभु श्रीराम नहीं बख्शेंगे जबकि होना तो ये चाहिए था कि गरीबों से जमीनों को मार्केट रेट पर लिया जाता लेकिन वहां जमीनों की बंदरबांट हुई और भ्रष्टाचार हुआ है। अखिलेश यादव सपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अयोध्या से किसानों का सब कुछ छीना जा रहा है। सरकार जानबूझकर कर जमीन छीन रही है। किसान विकास के खिलाफ नहीं है क्योंकि वो भी विकास में भागीदार बनना चाहते हैं। किसानों को बाजार भाव से मुआवजा मिलना चाहिए। हम किसानों के आभारी हैं जब अधिकारी डराने में लगे हैं उस दौर में भी वो सपा के पास आए हैं। जिस तरह से सरकार काम कर रहे है भाजपा के लोग भी जानते हैं कि बीजेपी उनकी भी सगी नहीं है। अयोध्या में दुनिया भर के लोगों को आस्था है लेकिन लोगों उजाड़ा नहीं जाना चाहिए। सर्किल रेट को छह गुना बढ़ाकर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। अगर भाजपा सरकार ने नहीं दिया तो जब भी सपा की सरकार बनी बाजार भाव से मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जहां आश्रम बनने चाहिए वहां होटल बन रहे हैं। वहां फाइव स्टार होटल बन रहे हैं। क्या वहां बार होंगे? अगर बार नहीं होंगे तो क्या फाइव स्टार का दर्जा मिलेगा? सपा अयोध्या को वर्ल्ड क्लास बनाएगी। लोकभवन का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम जिस ऑफिस में बैठते हैं वो भी सपा सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव देश का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव होगा। सरकार से मांग है कि इस चुनाव में पारदर्शी कामकाज का उदाहरण पेश करे। सच्चाई ये है कि मिल्कीपुर में भी उनके पैर उखड़ते जा रहे हैं। आप ज्यादा हमारा प्रचार न करिए वरना सरकार खाकी वर्दी वालों को भी उतार देगी। हर तबका हमारे साथ है।

उन्होंने कहा कि बिजली के निजीकरण का हम विरोध करते हैं। अभी तक महाकुंभ में नौ करोड़ लोगों के डुबकी लगाने के योगी सरकार के दावे को अखिलेश यादव ने फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़े फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की तरह व्यापारी भी भाजपा के खिलाफ हैं। जीएसटी के डर से कारोबारी कानपुर लखनऊ छोड़कर जा रहे हैं। विभाग की लूट के कारण ऐसा हो रहा है। इसका गलत मैसेज इंवेस्टर समिट को जाएगा। भाजपा समर्थकों पर छापे पड़ रहे हैं। गोरखपुर में छापा पड़ा और वहां से 600 करोड़ रुपये बरामद हुए।

इसके पहले, अयोध्या से आए किसानों ने कहा कि वहां प्राधिकरण किसानों से जमीन ले रहा है। उचित मुआवजा नहीं दे रहा है। पवन पांडे ने बताया कि किसान की जमीन को बगैर मुआवजा दिए लेने की बात कही जा रही है। किसान परेशान हैं। सरकार की जमीन लेकर पूंजीपतियों को दी जा रही है। पहले भी भूखंड लिया गया और गरीब किसानों से सस्ते में लेकर होटल के लिए महंगी कीमत पर दिया जा रहा है। किसान अयोध्या में विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन कौड़ियों के भाव जमीन लेने के खिलाफ हैं। पहले ही हजारों बीघा ली गई जमीन खाली है। सौ फीसदी किसान लिखित में कह रहे कि हमें जमीन नहीं बेचनी जिस भाव में उद्योगपतियों को जमीन बेची जा रही है, उसी भाव में किसान से लें तो बेच देंगे। सौ से दो सौ साल से खेती कर रहे किसानों की जमीन नजूल की बताकर फ्री में ली जा रही है। उनके पास खतौनी भी है।

अयोध्या के राजीव तिवारी ने बताया कि मैं राम की धरती से आया पीड़ित हूं। आवास विकास ने आवासीय काम के लिए जमीन ली और बेच दिया। हमसे पांच लाख में खरीदी और 1.81 करोड़ में बेची। हमसे जबरन भूमि लेकर हमें भूमिहीन किया जा रहा है। रामजन्भूमि ट्रस्ट ने 22 गुना सर्कल रेट से कराया। 48 लाख बिस्वा के रेट पर रजिस्ट्री कराई।

वहीं पूजा वर्मा ने बताया कि अयोध्या की मूल निवासी हैं। कोरोना में पति की मौत हो गई। बीमा से मिले पैसे से जमीन खरीदी। आवास विकास बहुत कम कीमत में जमीन ले रहा है। कोई हमारी बात नहीं सुन रहा। बच्चों को कैसे पढ़ा सकूंगी। बेटी की शादी करनी है। अयोध्या के व्यापारी नेता गगन जायसवाल ने बताया कि मेरी जमीन भी आवास विकास जबरन ले रहा है। ये अत्याचार हो रहा है। पांच लाख बिस्सा के भाव पर लेकर करोड़ों में बेच रहा है। आवास विकास सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। उद्योगपति होटल वालों को जमीन बेची जा रही है। हम अयोध्या के मूल निवासी हैं। क्या हम अयोध्या में रोजगार नहीं कर सकते। भूमिहीन होने जा रहे हैं। हरिराम ने कहा कि हमारी समस्या इतनी विकराल हो गई है कि भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। खड़ी फसल को रौंद दिया गया। यादव बाहुल्य इलाकों में खास तौर पर अत्याचार हो रहा है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya