शौचालय में यात्रियों के रुकने के लिए बना है विश्राम स्थल
अयोध्या। एनएचआई ने 74 लाख की लागत से अयोध्या बाईपास फ्लाईओवर के पास पुरुष, महिला तथा दिव्यांगो के लिए अत्याधुनिक सुलभ शौचालय का लोकापर्ण सांसद लल्लू सिंह ने महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की मौजूदगी में किया। शौचालय में यात्रियों के रुकने के लिए विश्राम स्थल का निर्माण भी किया गया है। पूरे कैम्पस को पौधे लगाकर सजाया गया है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में आने वाले पयर्टकों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। हाईवे पर मौजूद इस सुविधा का लाभ यहां से गुजरने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई परियोजनाओं की शुरुवात की गयी है। अयोध्या सुन्दर और आकर्षक दिखे योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम इसे धरातल पर उतारा गया है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि अयोध्या में अंतराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन के निर्माण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के हृदय में रामनगरी की बेहतर तथा विकसित तस्वीर जायेगी। घाटो से लेकर अयोध्या की सड़को को बेहतर व विकसित बनाया गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, रमापति पाण्डेय, रमेश दास, अनुज दास, रमाकांत विश्वकर्मा, लक्ष्मण वर्मा, अनूप गुप्ता, अभय श्रीवास्तव, धु्रवराज प्रजापति मौजूद रहे।