अयोध्या। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए लाक डाउन को 14 दिनों के लिए बढ़ाने की विकल्प हीनता की निंदा करते हुए सरकार से कोरोना वायरस की जांच की संख्या और बढ़ाने और चिकित्सकों तथा सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा के सभी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि 40 दिन बाद भी सरकार द्वारा लॉकआउट बढ़ाना बढ़ाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि गरीब मजदूर किसान तथा अल्प आय वर्ग के लोगों के साथ क्रूर मजाक है वही सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों चिकित्सकों तथा सुरक्षाकर्मियों समुचित सुरक्षा के तथा संसाधन उपलब्ध करा पाना उनके जीवन को खतरे में डालने के लिए भी जिम्मेदार है जिसका कारण है कि अभी तक करो ना वायरस से संक्रमित रोगियों लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और चिकित्सा कर्मी भी संक्रमण के शिकार हो रहे हैं और संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि सरकार को रु ना वायरस की जांच की संख्या में अभी भी समुचित मात्रा में वृद्धि करने के बजाएं लाक डाउन को तीसरी बार 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है पार्टी ने लाख डाउन में आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुओं के उत्पादन और बिक्री पर छूट देने के बजाय शराबबंदी पर छूट दे दिया है जिससे कि सरकार की दूषित मानसिकता का परिचायक है समाजवादी जनता पार्टी सरकार से मांग करती है कि सभी आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुओं के उत्पादन और बिक्री तथा कुटीर उद्योग पर से रोक हटाई जाए तथा सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालय को पूर्णरूपेण जनता की सुविधा के लिए खोला जाए प्रवासी मजदूरों को निशुल्क उनके घरों तक छोड़ा जाए और उन्हें आर्थिक सहायता एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए विश्व स्वास्थ्य संगठन वैज्ञानिकों एवं चिकित्सा विशेषज्ञ तथा अर्थशास्त्रियों की सलाह से व्यापक और दीर्घकालिक कार्य योजना तथा नीत बनाकर जनता के बीच रखकर उस पर अमल किया जाये।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad लाकडाउन-3 सरकार की विकल्पहीनता : अशोक श्रीवास्तव समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …