Breaking News

‘सुनो रे भइया, सुनों रे बहना सोच समझकर वोट है देना’

महिला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुई विविध प्रतियोगिताएं

मतदान के दिन को महात्योहार मनाने का लिया संकल्प

महिला मतदाता जागरूकता अभियान

अयोध्या। सुनो रे भइया, सुनों रे बहना सोच समझकर वोट है देना, कहो कौन सा है त्यौहार-पांच साल में एक बार- समझ गई समझ गई-लोकतंत्र का यह महात्योहार, कौन हंसे एक बार, कौन रोये बार-बार, जो चुने आदर्श प्रत्याशी वो हंसे बार-बार जो चुने गलत प्रत्याशी वो रोये बार-बार। कठपुतली सहित नुक्कड़ नाटक के साथ राजकीय इण्टर कालेज में बड़े पैमान पर मनाया गया महिला जागरूकता अभियान। जिले में पहली बार मनाया गया महिला जागरूकता अभियान। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मशाल जलाकर मतदान के प्रति अलख जगाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सब भविष्य के वोटर है, जो लोग 18 वर्ष पूर्ण कर लिये है वो मतदान करने अवश्य जायें। संविधान निर्माताओं ने हमें बहुत अच्छा संविधान बनाकर दिया है। जो दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान है, मतदान हमारा अधिकार है, हमारे द्वारा चुनी गई सरकार सभी योजनाओं को बनाती है। हम सब भ्रष्टाचार की बातें करते है लेकिन उसको खत्म करने के लिये हम कुछ नहीं करते है, अगर हम अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिये भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते है तो वोट देने के लिए किसी भी प्रकार के लालच, दबाव, कोई रिश्वत या अन्य किसी प्रकार प्रलोभन में आकर मतदान न करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर पर्याप्त संख्या मंे केन्द्रीय बल के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के जवान तैनात रहेगंे, प्रमुख चैराहों, बाजारों में भी पुलिस बल की गस्त रहेगी, आप सभी महिलायें भय मुक्त होकर मतदान बूथ पर जाकर अपना मतदान कर सकती है। उन्होनंे कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है। अपराधियों को जिला बदर के साथ-साथ उन्हें विभिन्न धाराओं में पाबन्द किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि राजकीय इण्टर कालेज में जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमिता सिंह के सहयोग से मतदाता नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर, निबन्ध के साथ-साथ व्यंजन (रेसिपी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो निश्चित रूप से महिला मतदाता जागरूकता के प्रति मील का पत्थर साबित होगा। जिला कार्यक्रम विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्रामीण महिलाओं ने कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपने सन्देश में कहा कि हम सब महिलाए 6 मई व 12 को होने वाले मतदान के दिन को देश के महात्योहार के रूप में मनाने हेतु सुबह-सुबह स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपने घर परिवार को खिलाने के साथ सुन्दर परिधान पहनकर हम सभी स्वयं वोट डालने जायेगें तथा अपने पड़ोसी को भी लेकर जायेगें, सभी महिलाओं ने दूर अंचल की ग्रामीण बहनों को अभियान के तहत सन्देश दिया कि सभी बहने मतदान कर स्वच्छ छवि, के साथ ऐसे प्रतिनिधि एवं सरकार को चुने जो देश की आधी आबादी के दुःख दर्द को समझे और उनके विकास के लिए अच्छी-अच्छी नीतियां बनाये तथा उनका क्रियान्वयन करायें। जब अधिक संख्या मंे महिलाएं वोट करेगी तो सरकार भी उनके भलाई के कार्यो के आगे आयेगंें। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी, सीडीओ, एसएसपी ने निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन किया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतियोगी को पुरस्कृत किया गया। कस्बूरबा गांधी विद्यालय पूराबाजार, मिल्कीपुर की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, सहित कठपुतली का आकषर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इसे भी पढ़े  जातीय जनगणना की मांग को लेकर भाकपा ने दिया धरना

निर्वाचन प्रशासन ने किया उड़नदस्ता टीमों का गठन

अयोध्या। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल उड़नदस्ता/निगरानी टीम अयोध्या ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अवैध नकदी के आदान प्रदान, या शराब के वितरण या अन्य किसी संदेहास्पद विषय, जो मतदाताओं को घूस देने के लिये प्रयोग किया जा रहा है, का पता लगाने के लिये लोकसभा क्षेत्र 54-फैजाबाद की प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/खण्ड में तीन-तीन उड़नदस्ता टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि विधानसभावार गठित तीनों उड़नदस्ता टीमें रोस्टर के अनुसार क्षेत्र में रहकर भ्रमण कर चुनाव समाप्ति तक कार्य सम्पादित करेेंगी। तीनों उड़नदस्ता की टीम 4 अपै्रल से 10 अपै्रल तक प्रथम टीम प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक, द्वितीय टीम अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, तृतीय टीम रात्रि 10.00 से प्रातः 6.00 बजे तक कार्य सम्पादित करेंगी। 11 अपै्रल से 17 अपै्रल तक द्वितीय टीम प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक, तृतीय टीम अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, प्रथम टीम रात्रि 10.00 बजे प्रातः 6.00 बजे तक कार्य सम्पादित करेंगी। 18 अपै्रल से 24 अपै्रल तक तृतीय टीम प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक, प्रथम टीम अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, तृतीय टीम रात्रि 10.00 से प्रातः 6.00 बजे तक कार्य सम्पादित करेंगी, दिनांक 25 अपै्रल से 30 अपै्रल तक प्रथम टीम प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक, द्वितीय टीम अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, तृतीय टीम रात्रि 10.00 से प्रातः 6.00 बजे तक कार्य सम्पादित करेंगी एवं दिनांक 01 मई से 06 मई तक द्वितीय प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक, तृतीय टीम अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, प्रथम टीम रात्रि 10.00 से प्रातः 6.00 बजे तक कार्य सम्पादित करेंगी। उन्होनें कहा कि उपरोक्त अनुसार सभी विधानसभा की टीमें अपनी-अपनी शिफ्ट में भ्रमणशील रहते हुये पूर्व में जारी निर्देशो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये वांछित सूचना/वीडियोग्राफी की रिर्पोट आदि जिला पंचायत कार्यालय अयोध्या के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में संलग्न मिनी हाल में सम्बन्धित अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अयोध्या व जिला प्रोबेशन कार्यालय सहायक सन्तोष से सम्पर्क कर उपलब्ध करायेंगे।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की मनाई गई 9वीं पुण्यतिथि

-सम्मानित किए गए उनके संस्थापित विद्यालय के एक दर्जन मेधावी छात्र अयोध्या। पूर्व सांसद मित्रसेन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.