लायन्स क्लब ने जनपद के पीसीएस जे चयनितों को किया सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सम्मान समारोह में दीक्षा अग्रवाल, संज्ञा यदुवंशी व योगेंद्र प्रताप सिंह ने बयां की अपनी सफलता की कहानी

रूदौली। जनपद में पीसीएस जे की परीक्षा उतीर्ण करने वाले मेधावियों का सम्मान समारोह डीएसएम लायन्स पब्लिक स्कूल रौजागांव में गुरुवार किया। लायन्स क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पीसीएस जे में चयनित होने वाले योगेंद्र प्रताप सिंह ,संज्ञा यदुवंशी, व दीक्षा अग्रवाल को एडीएम वित्त एवं राजस्व व एसपी ग्रामीण ने प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि मौजूद एडीएम वित्त एंव राजस्व गोरे लाल शुक्ल ने कहा कि सरकारी सेवा ही नहीं, अन्य क्षेत्र में जाकर देश का नाम रोशन किया जा सकता है। जिस भी क्षेत्र में भी कार्य करे वहां अग्रणी रहे शिक्षा जगत में टाइम बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि महिला शिक्षित होती है तो दो घरों को रोशन करती है।वही एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने कहा कि बच्चे की मूल प्रतिभा दबाना नहीं चाहिए। हर किसी में एक विशेष गुण होता है। उन्होंने छात्र छात्राओं से जीवन का लक्ष्य बड़ा निर्धारित करने की अपील की। एसडीएम ज्योति सिंह व सीओ डॉ. धर्मेंद्र यादव ने अपनी अपनी सफलता की कहानी छात्र छात्राओं के समक्ष रखते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता। कठिन मेहनत से ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। छात्रों को सफलता के लिए धैर्य बहुत जरूरी है। वरिष्ठ पत्रकार राम शंकर दुबे ने सुंदर वाणी में राम भजन श्मन को अयोध्या धाम बना ले, बस जाएंगे रामश् गाकर छात्र छात्राओं में भक्ति भावना को प्रवाहित कर दिया। एडीएम वित्त ने राम शंकर दुबे को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक व लायंस क्लब के डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉ. निहाल रजा ने कहा कि एक छात्र की सफलता पर दो लोग सर्वाधिक प्रसन्न होते हैं। एक माता पिता व दूसरा शिक्षक। चयनित तीन छात्रों में दो छात्र योगेंद्र प्रताप सिंह व संज्ञा यदुवंशी डीएसएम लायन्स पब्लिक स्कूल में ही प्राइमरी एजुकेशन ली। चयनित दीक्षा अग्रवाल, संज्ञा यदुवंशी व योगेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपनी सफलता की कहानी बयां की। अपने ही कालेज में सम्मानित होने पर संज्ञा यदुवंशी व योगेंद्र प्रताप सिंह खुशी व्यक्त की। इस मौके पर सजन अग्रवाल, मो. सुहेल, डॉ. भावना मिश्र, वैष्वी गुप्ता, लायन अनिल खरे, रौजागांव चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता, जितेंद्र सिंह, डॉ. पुष्कर यादव, डॉ. संतोष यादव, डॉ. हरी शंकर शुक्ल, ओपी शर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya