एंटी रैबीज वैक्सीन को लेकर हुआ विवाद
अयोध्या। जिला चिकित्सालय की कुव्यवस्था को लेकर सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने हंगामा काटा। हंगामा कर रहीं एमएलसी को किसी तरह प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. राय व डा. नानक सरन ने मान मनौव्वल कर शांत कराया। सीएमएस ने वादा किया कि जो व्यवस्थाएं बिगड़ी हैं उन्हें जल्द ही दुरूस्त कराया जायेगा।
एमएलसी को कुत्ता ने काट लिया था बीते रविवार को उन्होंने जिला चिकित्सालय जाकर एंटी रैबीज वैक्सीन की पहली डोज लगवाया था। पर्ची पर चूंकि दूसरी डोज के लिए तिथि 2 अप्रैल लिखी हुई थी इसलिए वह मंगलवार को इंजेक्शन लगवाने पुनः जिला चिकित्सालय पहुंच गयीं। एंटी रैबीज इंजेक्शन कक्ष में बैठे फार्मासिस्ट ने जब पर्ची देखा तो उन्होंने बताया कि नियमानुसार आपको इंजेक्शन 3 अप्रैल को लगना है। गलती से तिथि 2 अप्रैल पर्ची में लिख उठी है। इसपर एमएलसी बिफर उठीं और हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत सीएमएस डा. ए.के. राय से जाकर उनके कक्ष में किया। उन्होंने कहा कि यदि यदि एमएलसी के साथ इस तरह की लापरवाही की जा रही है तो आम मरीजों के साथ क्या होता होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल सीएमएस के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया।