फैजाबाद। आम जनमानस में बीमा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रादेशिक प्रबन्धक विपणन, उत्तर मध्य क्षेत्र कानपुर अश्वनी घई एवं वरि0 मण्डल प्रबन्धक मनोज अत्रिषी ने सुबह 8 बजे हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में कार एवं मोटर साइकिल शामिल हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को बीमा के महत्व से अवगत कराना था। रैली मण्डल कार्यालय बेनीगंज से निकल कर गुदड़ी बाजार, नियावां, सिविल लाइन्स एवं फतेहगंज होते हुए वापस बेनीगंज स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल कार्यालय पर समाप्त हुई।
बीमा सप्ताह के अन्तर्गत चल रहे कार्यक्रमों में निगम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया मण्डल कार्यालय में आयोजित शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इसमें लगभग 125 ल®ग® क¢ स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने जांच करवाने आये लोगों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी।
इस अवसर पर विपणन प्रबन्धक ए0के0 झा, प्रबन्धक(विक्रय) एस0पी0 गुप्ता प्रबन्धक(ग्रा0सं0प्र0) मजहर अब्बास, प्रबन्धक(सीएलआईए) राजेन्द्र यादव, प्रबन्धक(का0सेवा) आर0के0 उपाध्याय, बी0सी0 जोशी, एच0सी0 निगम, के0के0 अग्रवाल जैनेन्द्र तिवारी, अजय गंगवार, सुरेश चन्द्रा, शारदेन्दु द्धिवेदी, मदन कुमार, अंकित कुमार, पारूल दोहरे, विश्व कुमार श्रीवास्तव, सहित निगम के अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहें।
Check Also
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार
-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …