अयोध्या। भारतीय जीवन बीमा निगम के बेनीगंज स्थित मण्डल कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक चन्द्र सिंह दास्पा द्वारा परिसर में पौधरोपण के साथ किया गया। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी पौध रोपित किये गये।
इस मौके पर श्री दास्पा ने कहा कि अब पर्यावरण संरक्षण को हमारे दैनिक क्रिया कलाप का हिस्सा बनना आवश्यक होगा। कोविड महामारी ने हमे यह सीख दे दिया है कि प्राकृतिक संसाधनों विशेषकर पेड पौधे जो प्राकृतिक आक्सीजन का स्रोत है का संरक्षण हमारे लिए कितना आवश्यक है। श्री दास्पा ने हरित मण्डल परिसर के अपने अभियान को दोहराया व सभी कर्मचारियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील के साथ कार्यालय के एक-एक पौधे को गोद लेने की बात कही।
इस अवसर पर बागवानी का कार्य देखने वाले माली राम जगत को उन्होंने शाल व स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया। कार्यक्रम में विपणन प्रबंधक डी.के. पाण्डेय, के.के. शर्मा, एसपी गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, सी.एम. मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, ए.पी. यादव राजीव जायसवाल आदि उपस्थित रहे।