in

कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासनप्रियता के लिए ली शपथ

एच0सी0जे0 एकेडमी का मना 17वां स्थापना दिवस

अयोध्या। एच0सी0जे0 एकेडमी में सत्रहवाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्र की शुरूवात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा स्कूल पार्लियामेंट के नवनिर्वाचित विद्यार्थियों द्वारा एकेडमी प्रबंधक सी0पी0जैन, श्रीमती मंजूला जैन एवं श्रीमती शिक्षा जैन को दी गई परेड की सलामी के साथ हुई। उप प्रधानाचार्या शालिनी द्विवेदी द्वारा स्कूल पार्लियामेंट 2019-20 के लिए चयनित शिक्षक तथा विद्यार्थियांे को शपथ दिलाई गई। अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ‘ रंगोली प्रतियोगिता ’ तथा ‘ निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की -पल्लवी शर्मा, आयत, मुस्कान तथा स्तुती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2019 में आनेस्टी हाउस ने जिसमें हाउस इंचार्ज जैनब सुहेल तथा हाउस कैप्टन दिव्यांशू गुप्ता को शील्ड प्रदान की गई तथा द्वितीय स्थान पर हम्बल हाउस तथा तृतीय स्थान पर ह्यूमैनिटी हाउस रहा।
2019-20 के लिए चयनित इंचार्ज विद्यार्थियों में स्कूल हेड ब्वाय- अमन पाण्डेय, हेल गर्ल- तान्या मिश्रा, वाइस हेड ब्वाय-अभय शुक्ला, वाइस हेड गल्र्स- सक्षम तिवारी तथा अन्य इंचार्ज – मो0 अशरफ, शिवानी, अवनीष, रिचा, आदित्य, एकता, आदर्श, हर्षिता, अवनीश, रोहित, अवंतिका, अनुश्का, मुकुल, शामभवी, नैना, सौरव , अंशिका, षगुन, शुभम, स्तुती , नव्या, आदिती, दिव्या शामिल है। विद्यार्थियों ने कुछ रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसमें बच्चों ने डांस की कुछ झलकियाँ प्रस्तुत किया। और अपने इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को विद्यालय के प्रति कर्तव्य और अनुशासन का पालन करना बताया। प्रधानाचार्या श्रीमती इंदू ओझा तथा प्राशसनिक अधिकारी अशोक तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

दिव्यांगजन सेवा व जागरूकता रथ को किया रवाना

मतदान को प्रेरित करने के लिए निकाली जागरूकता रैली