in , ,

दिव्यांगजन सेवा व जागरूकता रथ को किया रवाना

बूथ पर दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं की दी जा रही जानकारी

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा विकास भवन, अयोध्या से हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्ड मवई के लिए ’’दिव्यांगजन सेवा एवं जागरूकता रथ को रवाना किया । इस अवसर पर उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग जे0पी0 सिंह, अशोक कुमार द्विवेदी (आईकान), बिस्मिल्लाह खान, अध्यक्ष, समाजोत्थान शिक्षा समिति पाराखान, दर्शन नगर, अयोध्या बचपन डे केयर सेन्टर के अध्यापक व विकास भवन के कर्मचारी राजेश कुमार वर्मा, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, इन्द्रेश कुमार यादव, राजकुमार, राजेन्द्र, रंजित, दिनेश कुमार पाठक, शशिवेन्द्र सिंह, श्याम नरायन, लाल बहादुर, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, इसरार आदि उपस्थित रहें ।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों की लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान के लिए शत प्रतिशत भागीदारी हेतु जागरूक किया जा रहा है । इसके अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मित्र तैनात किये गये हैं तथा सभी दिव्यांगजनों को दिव्यांग मित्र आंगनबाडी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है तथा मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु शपथ पत्र भी भराये जा रहे हैं । इनके माध्यम से बूथ पर दिव्यांगजनों को दी जाने वाले सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है और उन्हें बताया जा रहा है कि जो वोट डालने जायेगें उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी दिव्यांग मित्र उनकी सहायता करेगें। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगजनों को ’’दिव्यांगजन सेवा एवं जागरूकता रथ (वाहन)’’ के माध्यम से शत प्रतिशत वोट डालने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । यह रथ स्वैच्छिक संस्था उदय एजूकेशनल एण्ड जेण्टल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी पुरखेपुर अयोध्या द्वारा 26 एवं 27 अप्रैल को मया बाजार एवं पूरा बाजार, भारतीय शिक्षण एवं मानव विकास संस्थान चैरे चन्दौली, चैरे बाजार बीकापुर अयोध्या द्वारा 26 एवं 27 को तारून एवं हरिंग्टनगंज, अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति, तुलसीनगर, अयोध्या 28 एवं 30 अप्रैल को रूदौली एवं शहर फैजाबाद,ं प्राॅमनेन्ट पब्लिक स्कूल समिति 905 सतगुरू सदर, अयोध्या द्वारा 28 एवं 30 अप्रैल, 2019 को शहर अयोध्या एवं सोहावल। समाजोत्थान शिक्षा समिति पाराखान, दर्शननगर, अयोध्या द्वारा 01 एवं 02 मई, 2019 को मसौधा एवं बीकापुर, नेशनल एसोसिएशन फाॅर द ब्लाइण्ड अयोध्या द्वारा 01 मई को मिल्कीपुर एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 02 मई, को विकास खण्ड अमानीगंज ’’दिव्यांगजन सेवा एवं जागरूकता रथ (वाहन)’’ के माध्यम से दिव्यांगजन को वोट डालने हेतु जागरूक किया जायेगा ।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

3 Comments

शादी विवाह व गैर जरूरी रस्मों रिवाज से बचें मुसलमान: हाशिम

कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासनप्रियता के लिए ली शपथ