मिल्कीपुर। प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या डॉ रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में लेपर्ड सुरक्षा माह का आयोजन किया गया सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों को श्री सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में तेंदुआ सुरक्षा माह दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 20 मार्च से हो चुकी है। इस माह के तहत जंगल के आसपास बसे लोगों को तेंदुओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि तेंदुआ सुरक्षा माह ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया जाएगा इसके साथ-साथ मानव और पशु चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे। इसमें डॉक्टर पशुओं का परीक्षण कर उनका मुफ्त इलाज करेंगे। इंसानों के लिए भी चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे।इन कार्यक्रमों का मकसद लोगों के बीच यह संदेश पहुंचाना है कि वन विभाग लोगों का मददगार है। प्रभा दीवन अधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए लेपर्ड के बारे में जंगल से सटे लोगों को जागरूक करने के लिए संविदा कर्मी की नियुक्ति भी की जाएगी जिससे ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों को लेपर्ड (तेंदुआ) के बारे में विधिवत जानकारी दें सके ताकि ग्रामीण अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव, वन दरोगा रविंद्र सिंह, दीपक शुक्ला, अंबिका चैबेेेे, दिलीप श्रीवास्तव ,जगदम्बा यादव, शीतला यादव ,लोकेश शर्मा, महेश यादव, सूर्य नारायण सिंह, रिटायर्ड वन दरोगा राम मूर्ति वर्मा, ग्राम प्रधान मोहली अमित सिंह, प्रधान कोटिया प्रतिनिधि उत्तम सिंह सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Kumarganj डॉ रवि कुमार सिंह लेपर्ड सुरक्षा माह
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …
2 Comments